पैसे का लालच देकर मासूम संग गंदी हरकत : पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा
Varanasi : मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की शाम कक्षा 3 में पढ़ने वाली 10 वर्षीया बच्ची के साथ पास के युवक द्वारा पैसे का लालच देकर छेड़खानी करता था। इस मामले में पुलिस ने मंगलावर की सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की सुबह क्षेत्र के साधु कुटिया के पास से पुलिस ने पास्को एक्ट के आरोपी पिंटू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पिछले शनिवार की शाम आरोपित ने पैसे का लालच देकर बच्ची के साथ छेड़छाड़ किया था। इसके बाद बच्ची रोती हुई घर आई और उसने अपनी मां को उसकी हरकतें बताई। इसके बाद छात्रा की मां ने थाने में युवक के खिलाफ तहरीर दी थी।