लोगों में नाराजगी, बोले- विभाग की लापरवाही : करंट लगने से किसान की मौत, खेत में टूटकर गिरा था बिजली का तार
Varanasi : फूलपुर गांव में किसान की बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गयी। घटना शुक्रवार को सुबह हुई। किसान खेत में गया था। वहां तार टूटकर गिरा हुआ था। वो देख नहीं पाया। लोगों में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर आक्रोश था।
किसान मालिक पटेल (55) भोर में अपने खेत में गए थे। खेत में बिजली का तार गिरा हुआ था। चपेट में मालिक पटेल आ गए। उनकी खेत में ही मौत हो गयी। जानकारी होने पर परिवार के लोग पहुंचे। लोगों और परिजनों ने मुआवजे की मांग करने के साथ प्रदर्शन किया। पहुंची फूलपुर पुलिस ने समझा कर लोगों को शांत कराया। लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजा।