टारगेट किलिंग से नाराजगी : धरना-प्रदर्शन कर जताया विरोध, आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
Varanasi : जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग के खिलाफ एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने रविवार को विरोध-प्रदर्शन किया। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष ऋषभ पांडेय ने कहा कि एक तरफ जहां सरकार में बैठे लोग कश्मीर फाइल मूवी के प्रमोशन से देश में राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं वहीं लगातार हत्या और पलायन पर गृहमंत्री मौन धारण किए हुए हैं।
कहा कि आतंकियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। धरना-प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से एनएसयूआई जिला अध्यक्ष ऋषभ पांडेय, संपूर्णानंद विश्वविद्यालय छात्रसंघ महामंत्री शिवम चौबे, महानगर अध्यक्ष संदीप पाल, मानव सिंह, अनुराग राय, शिवम तिवारी, शिवम भंडारी, पवन वाजपेई, रोहित शुक्ला आदि मौजूद थे।
