Breaking Crime Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

Bike खड़ी करने को लेकर दो छात्र गुटों में विवाद : प्रॉक्टोरियल बोर्ड के कर्मियों ने बीच-बचाव किया

Varanasi : BHU स्थित विश्वनाथ मंदिर के बाहर गुरुवार शाम हंगामा हो गया। बाइक खड़ी करने को लेकर दो छात्र गुटों में विवाद हो गया। देखते ही देखते नोकझोंक के बाद मारपीट शुरू हो गई। मौके पर पहुंचे प्रॉक्टोरियल बोर्ड के कर्मियों ने बीच-बचाव किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक छात्र और छात्रा बाइक से विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। बाइक खड़ी करने लगा तो वहां पहले से मौजूद कुछ छात्रों ने विरोध किया। इस बात को लेकर बाइक सवार छात्र और पहले से मौजूद छात्रों में कहासुनी शुरू हो गई। देखती ही देखते तनातनी बढ़ गई और मामला गालीगलौज से हाथापाई पर आ गया। मौके पर पहुंचे प्रॉक्टोरियल बोर्ड के कर्मी बाइक सवार छात्र और उसकी साथी को प्रॉक्टोरियल कार्यालय ले गए। इस बाबत बीएचयू चौकी प्रभारी का कहना है कि तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।

You cannot copy content of this page