मास्क का वितरण किया : छात्र-छात्राओं ने चलाया स्वच्छता अभियान
Varanasi : मिर्जामुराद के काशी इंस्टीट्यूट आंफ टेक्नोलाजी (केआईटी) के उपनिदेशक डा. ए.के.,यादव के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने गौर (मिर्जामुराद) में हाईवे किनारे स्थित प्राचीन शिव व राधा-कृष्ण मंदिर के घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। मास्क का वितरण भी किया गया।
मिशन शक्ति टीम की महिला आरक्षी रुचि सिंह ने छात्राओं को साइबर क्राइम समेत अन्य अपराधों के प्रति जागरूक किया। स्वच्छता अभियान में एसआई बलराम पाठक, केआईटी के डा. डी.एम. श्रीवास्तव, रविरंजन, प्रवीण सिंह, अजय विक्रम सिंह, शैलेंद्र सिंह ‘पिन्टू’, समेत छात्र-छात्राएं शामिल रही।
उधर, गौर गांव में स्थित स्व. वंशनारायण सिंह महिला महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रबंधक व भाजपा नेता संजीव सिंह गौतम के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया।