Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट धर्म-कर्म 

सावन के आठवें सोमवार पर शिव भक्तों के बीच फलाहार का हुआ वितरण: बोले- आचार्य वागीश दत्त मिश्र, कावरियों की सेवा साक्षात काशी विश्वनाथ की सेवा

Varanasi : सावन के आखरी सोमवार को श्री आरती एवं केंद्रीय देव दीपावली महासमिति वाराणसी के संयोजन में लहुराबीर बीच चौराहे पर दूर दूर से भूखे प्यासे आने वाले शिव भक्त कावरियों को फलाहार एवं शुद्ध जल का वितरण किया गया।थके कावरियों के बैठने एवं उनके पूरे जलपान की व्यवस्था महासमिति की ओर से किया गया। कांवड़ शिविर का संचालन सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक किया गया।

शिविर समापन समारोह के अवसर पर संजय चौबे ने महासमिति के सेवा कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा किया।समापन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय देव दीपावली महासमिति के अध्यक्ष आचार्य वागीश दत्त मिश्र ने कहा कि दूर दूर से आये शिव भक्त कावरियों की सेवा साक्षात काशी विश्वनाथ की सेवा है। भगवान शिव हमेशा अपने भक्तों की सेवा करने वाले लोगों से प्रसन्न रहते हैं। कावड़ शिविर का संयोजन श्री रत्नाकर त्रिपाठी ने किया।

कावड़ शिविर संचालन में मुख्य रूप से आचार्य वागीश दत्त मिश्र, चेतन बेरी, भानु सेठ, सिंधु भईया, ज्ञानेश सिंह, सुशील श्रीवास्तव, अतुल जायसवाल आदि ने सक्रिय सहयोग किया।

You cannot copy content of this page