#Lockdown : डीएम के निर्देश पर जरूरतमंदों तक पहुंचाई जा रही राहत सामग्री
#Varanasi : जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशानुसार कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण एवं उससे बचाव के लिए लॉकडाउन में गरीब, असहाय, निराश्रित एवं जरूरतमंदों को जिला प्रशासन द्वारा खाद्यान्न के रूप में राशन की पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। तहसील सदर क्षेत्र अंतर्गत अब तक 41107 राशन की पैकेट का वितरण गरीब एवं जरूरतमंदों में किया जा चुका है। तहसील सदर क्षेत्र अंतर्गत नगरीय एवं क्षेत्र से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को 1874 पैकेट राशन किट का वितरण जरूरतमंदों में किया गया।
इनमें आदमपुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 34 खजूरी में 100, सारनाथ थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 30 अकथा में 5, सिगरा थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 32 सिगरा में 10, लंका थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 59 रानीपुर में 13, जेतपुरा थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 36 अलईपुरा में 30, भेलूपुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 81 दशाश्वमेध में 30, लंका थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 2 चित्तूपुर में 40, भेलूपुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 48 बजरडीहा बुनकर समुदाय में 400, जेतपुरा के बड़ी बाजार बुनकर समुदाय में 400 तथा आदमपुर के कच्चीबाग बुनकर समुदाय में 400 सहित नगरीय क्षेत्र में 1453 तथा नगरीय क्षेत्र से सटे ग्रामीण क्षेत्र में सारनाथ थाना क्षेत्र के बुनकर समुदाय में 408 के अलावा शिवपुर के दानियालपुर, मंडुवाडीह के कन्दवा, चोलापुर के कटारी तथा तहसील सदर परिसर सहित 421 पैकेट राशन किट का वितरण लोगो मे किया गया।