गायत्री तीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में जिला स्तरीय सक्रिय कार्यकर्ता संगोष्ठी का हुआ आयोजन
Varanasi News : गायत्री तीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में शुक्रवार को जिला स्तरीय सक्रिय कार्यकर्ता संगोष्ठी का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ, दानुपुर, बड़ा लालपुर, वाराणसी के प्रांगण में पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू हुआ । जिला स्तरीय संगोष्ठी में जोन समन्वयक मान सिंह एवं उप जोन समन्वयक रामजीत पाण्डेय ने वाराणसी जिले के अंतर्गत आने वाले ब्लॉकों एवं शहरी क्षेत्रों से आये सक्रिय कार्यकर्ताओं गुरूमाता के जन्मशताब्दी एवं अखण्ड दीप की जन्मशताब्दी वर्ष 2026 की कार्ययोजना की प्रगति, गृहे गृहे गायत्री यज्ञ एवं नशामुक्ति कार्यक्रम के साथ अन्य कार्यक्रमों पर प्रगति रिपोर्ट लिया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जोन समन्वयक मानसिंह ने कहा कि गायत्री परिवार कोई संगठन या मठ नही है ,गायत्री परिवार लोक सेवी संस्था है जहाँ मनुष्य में देवत्व का उदय एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण के लिये एक एक कार्यकर्ता कार्य कर रहा है भारतीय संस्कृति एवं संस्कार से लोगों को संस्कारित करने का प्रमुख कार्य गायत्री परिवार का है। वृक्षारोपण पर सम्बोधित करते हुए कहा कि यह समय वृक्षारोपण के लिये अति उत्तम है। वृक्षारोपण दिखाने के लिये या संख्या गिनाने के लिये कतई न किया जाय । वृक्षारोपण उतना हो जितना उसकी सुरक्षा एवं उनकी नियमित देखभाल हो सके । बाल संस्कारशाला का अधिकाधिक आयोजन हो ताकि हमारे देश के भावी नागरिक सुशिक्षित एवं संस्कारिक हो सके।आदर्श ग्राम योजना ,कुरीति उन्मूलन एवं युवाओं को स्वावलंबी बनाने पर हमें कार्ययोजना बनानी होगी।

उपजोन समन्वयक रामजीत पाण्डेय ने कहा कि वन्दनीय माता जी एवं अखण्ड दीप की भव्य जन्मशताब्दी वर्ष 2026 दुनिया को वसुधैव कुटुम्बकम का मार्ग प्रशस्त करेगी।इसके लिये गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा दी गयी कार्ययोजना को समय से पूरा करना होगा।आगे कहा कि मनुष्य के जीवन में साधना का महत्वपूर्ण स्थान है।साधना का अर्थ माला फेरना नही है ।साधना हेतु केवल दस मिनट सूर्य की तरफ मुख करके मौन एवं ध्यान से बैठ जाये। सूर्य आध्यात्म, सृष्टि के संचालक एवं दुनिया में जितने भी ज्ञान, विज्ञान, खनिज, सम्पदा, ऊर्जा है वह सभी सूर्य की देन है और सूर्य की ऊर्जा गायत्री है। संगोष्ठी को वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री देवता प्रसाद शर्मा ने भी संबोधित किया। संगोष्ठी का संयोजन जिला समन्वयक पंडित गंगाधर उपाध्याय ने किया ।

संगोष्ठी में मुख्य रूप से बेचू लाल, उदित नारायण शर्मा, अवध विहारी सिंह, पुर्नवासी प्रजापति, राम अवध यादव, हरिनाथ मौर्य, रामाश्रय सिंह, सुरेश सिंह, गणेश मौर्या, लाल बहादुर पटेल, प्रदीप कुमार गुप्ता, जनार्दन पांडेय,छोटे लाल, भूपेश सिंह, विश्व दीपक शर्मा,अवधेश, घनश्याम, सावित्री सिंह, अजय लक्ष्मी सिंह, किरण तिवारी, संगीता सिंह,राधिका मौर्या, शारदा सिंह, पुष्पा सिंह,विंदु सिंह, निर्मला सिंह, पुष्पा गुप्ता एवं मीडिया प्रभारी रमन कुमार श्रीवास्तव आदि ने भाग लिया।