Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट निर्माण का निरीक्षण किया : बोले – लापरवाही बर्दाश्त नहीं, समय से काम को करें पूरा

Varanasi : जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने आज सामने घाट पर बने लठिया ड्रेनेज फ्लैपर गेट का निरीक्षण किया। मौके पर बंधी प्रखण्ड के एई और प्रोजेक्ट मैनेजर से पूछा कि कार्य क्यों पीछे चल रहा है भरने के लिए मिट्टी नहीं मिल रही तो संज्ञान में क्यों नहीं लाये ! उन्होंने सभी सम्बंधित विभागों को तलब किया है।

34वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर में पुलिस आवास निगम द्वारा निर्मित मल्टी पर्पज़ हाल का स्थलीय निरीक्षण किया तथा मौके पर सम्बन्धित अधिकारियों को भवन में रेंन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। मौके पर PAC कमांडेन्ट व पुलिस आवास निगम के अभियंता ने बताया कि परिसर में 675 केएलडी का एसटीपी क्रियाशील है। इसी परिसर में पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्माणाधीन जी प्लस इलेवन फ्लोर के बैरेक/ भवन का निरीक्षण किया । यह भवन 1002.70 लाख की लागत से 200 जवानों के लिए बनाया जा रहा है।

You cannot copy content of this page