जिलापूर्ति अधिकारी ने खाद्यान्न की कालाबाजारी पकड़ी : अनियमितता पर सस्ते गल्ले की दुकानदार के विरुद्ध FIR
Varanasi : जिलापूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र मिश्रा द्वारा बुधवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत बेलवरिया, विकास खण्ड हरहुआ तहसील पिण्डरा के उचित दर विक्रेता शमशेर सिंह की उचित दर दुकान का निरीक्षण के दौरान दुकान बंद पायी गयी।
तत्समय जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा पृथ्वीराज क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी पिण्डरा, प्रदीप कुमार शक्ला पूर्ति निरीक्षक जिला पूर्ति कार्यालय
(मुख्यालय) एवं संजय सिंह पूर्ति निरीक्षक पिण्डरा को संयुक्त रूप से दुकान की जांच करने हेतु निर्देशित किया गया।
जांचकर्ता अधिकारी द्वारा उचित दर विक्रेता शमशेर सिंह को मौके पर बुलवाया गया, जहां विक्रेता उपस्थित हुए। विक्रेता की उपस्थिति में उचित दर दुकान खोलवाकर स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया। भौतिक सत्यापन के समय अधिकृत गोदाम (स्वीकृत चौहद्दी) व परिसर में उपलब्ध खाद्यान्न का आवंटित-वितरित मात्रा से मिलान करने पर चावल की मात्रा 280 बोरी (140 कुं.) तथा गेहूं 39 बोरी 19.5 कुं. (लगभग 50 किग्रा. प्रति बोरी के हिसाब से) अधिक पाया गया।
विक्रेता द्वारा उक्त खाद्यान्न के बारे में पूछताछ करने पर संतोषजनक उत्तर नही दिया गया और न ही वैध कागज प्रस्तुत किया जा सका। उक्त बरामद खाद्यान्न को राजेश शुक्ला गोदाम प्रभारी विपणन गोदाम हरहुआ की सुपुर्दग किया गया तथा जिलाधिकारी के निर्देश पर शमशेर सिंह उचित दर विक्रेता ग्राम पंचायत बेलवरिया के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अग्रेतर कार्रवाई करायी जा रही है।