Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

BHU में दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन : 5 टीमों ने हिस्सा लिया, यूपी और विदर्भ की टीम पहले दिन विजयी

Varanasi : काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एमपी थियेटर ग्राउंड में शनिवार को दो दिवसीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। ऑल इंडिया क्रिकेट एसोसिएशन फॉर फिजिकली चैलेंज्ड सीएम इन्फोकाम चैंपियन ट्रॉफी 2023 टी20 दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 5 टीम ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान , विदर्भ और छत्तीसगढ़ की टीम शामिल हुई।

दो दिनों तक खेले जाने वाली प्रतियोगिता में पहले दिन उत्तर प्रदेश ने राजस्थान को शिरकत दी वही विदर्भ ने मध्यप्रदेश की टीम को शानदार विजय प्राप्त किया। टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि मीना चौबे सदस्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश सरकार एवं विशिष्ट अतिथि अनिल शास्त्री अध्यक्ष गुजराती समाज ने किया। सेंट्रल जोन ऑल इंडिया क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चौरसिया ने बताया कि विचार किया जा रहा है। इस वर्ष के अंत में दिव्यांगों का विश्वकप कराया जायेगा। जो गुजरात और महाराष्ट्र में आयोजित किया जाएगा।

You cannot copy content of this page