Breaking Varanasi ऑन द स्पॉट 

दशाश्वमेध घाट पर इस अंदाज में दिखे वाराणसी के डीएम और सीपी, काशीवासियों को दिया स्वच्छता का संदेश

Varanasi : पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के वरिष्ठ अधिकारियों व जिला प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारियों ने गंगा तट पर सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन और जिला अधिकारी एस .राज लिंगम, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एनपी सिंह सहित पीएसी के जवान नगर निगम के कर्मचारी एनडीआरएफ की टीम उपस्थित रहीं।जिलाधिकारी एस राजलिंगम व पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने झाड़ू लगाया साथ ही काशी की जनता से अपील किया कि अपने घाट को स्वच्छ रखें।

इस दौरान डीएम ने बताया कि यह अभियान आगे भी ऐसे ही चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए और भी कई तरह के विविध कार्यक्रमों को किया जाएगा जिससे कि लोगों में स्वछता को लेकर जागरूकता आ सके और लोग अपने आस पास साफ़ सफाई रखें।

वहीं पुलिस कमिश्नर ने कहा कि स्वच्छता अभियान चलाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरुकता आये। गौरतलब है कि आगामी G – 20 की बैठकें होने वाली है जिसको लेकर शहर के सुंदरीकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है। ताकी आने वाले मेहमानों को स्वच्छ काशी सुंदर काशी देखने को मिले।

सड़कों व गलियों के साथ ही घाटों की सफाई की जा रही है। आने वाले दिनों में वाराणसी में G-20 की बैठकें होंगी। उसमें सदस्य देशों के मंत्री शामिल होंगे। ऐसे में शहर को सजाने-संवारने में प्रशासन जुटा हुआ है।

You cannot copy content of this page