संत रविदास जन्मस्थली पहुंचे डीएम व सीपी: तैयारियों का जायजा लिया, सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
Varanasi : लंका क्षेत्र के सीर गोवर्धनपुर स्थित संत रविदास मंदिर में रविवार को होने वाले संत रविदास के जन्मोत्सव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। इसी क्रम में गुरूवार को वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने मंदिर परिसर के अलावा आसपास के पंडालों में रह रहे श्रद्धालुओं की व्यवस्था का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने मंदिर ट्रस्ट प्रबंधन के लोगों से बात की। रसोई घर के अलावा लंगर आदि के स्थान देंखे। इस दौरान प्रबंधन ने कुछ स्थानों पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की मांग की। इस पर पुलिस कमिश्नर ने एसीपी भेलूपुर को निर्देश दिया। इसके बाद अधिकारियों ने पूरे मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया।


तैयरियों का जायजा लेने पहुंचे पुलिस कमिश्नर मूथा अशोक जैन ने बताया कि हर वर्ष यहां संत शिरोमणि के दर्शन के लिए तमाम राज्यों से काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत है। साथ ही सभी प्रशासनिक कर्मियों को उनकी ड्यूटियों पर भी लगा दिया गया है। महिलाओं के साथ भीड़ में कोई अभद्र कार्य या चेन स्नेचिंग की घटना घटित न हो इसके लिए सादे कपड़ों में भी पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा पूरा मेला क्षेत्र सीसीटीवी कैमरे की जद में होगा।