बरसात के बीच DM और SSP ने केंद्रीय कारागार का लिया जायजा, Covid-19 से बचाव के लिए दिये ये निर्देश
Varanasi : जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी के साथ शुक्रवार को केंद्रीय कारागार का जायजा लिया। अति संवेदनशील बैरक का निरीक्षण करते हुए कैदियों से पूछताछ की। उन्होंने जेल की सुरक्षा व्यवस्था को और चाक चैबंद करने के लिए 4जी जैमर का प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्देश दिया।
कारागार में बने अस्पताल का निरीक्षण करते हुए डाक्टरों से मरीजों के बारे में जानकारी ली। वहां मौजूद एक वृद्ध टीबी के मरीज से उनका कुशलक्षेम पूछा। निरंतर दवा लेने की सलाह दी। उन्होंने जेल प्रशासन के अधिकारियों से कहा कि कोविड-19 को देखते हुए सभी को होम्योपैथिक की दवा तथा काढा अवश्य दिया जाय। जेेल प्रशासन द्वारा बनाये गये योग स्थली को भी देखा जहां पर कैदियों को योगा सिखाया जाता है। निरीक्षण में किसी तरह का कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला।