Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

DM ने प्रगति की जानकारी दी : अपर सचिव DRE और सचिव ICAR ने G20 की तैयारियों का लिया जायजा, बोले- तैयारियों को पूर्ण करें

Varanasi : भारत सरकार के अपर सचिव (डीएआरई) और सचिव (आईसीएआर) संजय गर्ग ने जनपद में जी20 की तैयारियों की प्रगति का विस्तार से जायजा लिया एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग जी20 की तैयारियों को पूरे मनोयोग से पूर्ण करें। जिससे कि विदेश से आने वाले अतिथियों के सामने हमारी अच्छी छवि प्रस्तुत हो। साथ ही यहां के पर्यटन को और बढ़ावा मिले।

अपर सचिव ने कहा कि सभी रुट एवं प्रमुख स्थलों सारनाथ, नमोघाट एवं अन्य घाटों की साफ सफाई के साथ मार्ग में पड़ने वाले रेलिंग की पेंटिंग आदि ससमय कराई जाए। उन्होंने कहा कि 16 अप्रैल से अतिथियों का आगमन स्टार्ट हो जायेगा। उसके दृष्टिगत एयरपोर्ट पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएं। एयरपोर्ट पर किसी भी तरह की अव्यवस्था एवं जाम आदि की समस्या नहीं आनी चाहिए। उन्होंने संस्कृति विभाग को निर्देशित किया कि मेहमानों का स्वागत सांस्कृतिक दल द्वारा भव्य तरीके से किया जाय।

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने तैयारियों के बाबत विस्तार से बताया, जिस पर अपर सचिव ने संतोष जाहिर किया। जिलाधिकारी ने बताया कि जिन कार्यो की प्रगति धीमी है, उसे शीघ्र ही पूर्ण करा लिया जाएगा। पुलिस आयुक्त अशोक मुथा जैन ने सुरक्षा तैयारियों के बारे में बताया कि कार्यक्रम स्थल, होटलों का सर्वे कर लिया गया है, सभी का फायर आडिट भी कर लिया गया। उन्होंने बताया कि सभी लाइजनिंग अधिकारियों की लिस्टिंग भी कर ली गई है। जी20 के लिए बनाई गई सौंदर्यीकरण समिति के अंतर्गत वीडीए उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने शहर में कराई जा रही पेंटिंग-चित्रकारी के बारे में अवगत कराया। नगर आयुक्त शिपू गिरी ने नगर निगम द्वारा कराए जा रहे प्लांटेशन, लाइटिंग आदि के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ ही जनसहभागिता के कार्यों के बारे में भी अवगत कराया। सीडीओ हिमांशु नागपाल द्वारा जी20 के लिए किए गए जन जागरूकता कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया।उन्होंने बताया कि जी20 के संबंध में जागरूकता बढ़ाने के लिए स्कूल-कालेजों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसमें विश्व विद्यालयों को भी शामिल किया गया है।

इससे पूर्व अपर सचिव संजय गर्ग ने लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बाबतपुर, सारनाथ, होटल ताज, नमो घाट आदि स्थलों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।

बैठक में डीसीपी प्रोटोकॉल-ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रण विजय सिंह, एडीएम प्रोटोकॉल बच्चू सिंह, एडीएम सिटी गुलाब चंद्र, एडीएम आपूर्ति जवाहर श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्त राजीव राय एवं कृषि विभाग के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page