Lockdown : DM Varanasi ने सूरत और भुज के अफसरों को लिखा लेटर, ये है कारण
Varanasi : जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने Covid-19 महामारी के तहत घोषित लॉकडाउन की अवधि में गुजरात सूरत और भुज में फंसे वाराणसी के प्रवासी श्रमिकों को ट्रेन द्वारा भेजे जाते वक्त सटे आसपास के जिलों के अलावा अन्य 30-40 जनपदों के यात्रियों के भेजने के संदर्भ में पत्र लिखा है। डीएम ने सूरत और भुज (गुजरात) के जिलाधिकारियों को पत्र लिख कर कहा कि पूर्व में बिहार और झारखंड के यात्रियों के आने बाद उनके आने की सूची उपलब्ध कराई गई। जिस कारण कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के उतरने के बाद वाराणसी से प्रदेश के दूरस्थ जनपदों में तथा बिहार एवं झारखंड राज्यों में यहा से बसों द्वारा यात्रियों को भेजे जाने में असुविधा हो रही है।
डीएम ने पत्र में लिखा कि अब से आगे वाराणसी और इसके आसपास के मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ और बलिया के यात्रियों को भेजें। इसके अलावा अन्य जनपदों के यात्रियों को यहा न भेजें। उन्होंने पत्र के माध्यम से यह भी अवगत कराया है कि बिहार व झारखंड राज्य के यात्रियों को यहां से भेजे जाने पर संबंधित राज्यों द्वारा अलग से कोई व्यवस्था नहीं की गई है। स्थानीय प्रशासन द्वारा अपने राज्य के यात्रियों को लेने से मना कर दिया जा रहा है। अथवा उनके गृह जनपद में भेजे जाने की अपेक्षा की जा रही है, जो यहां से भेजे गए बसों को उनके अंतरराज्जीय जनपदों में भेजा जाना संभव नहीं है।
जिलाधिकारी ने गुजरात के सूरत और भुज के जिलाधिकारी से वाराणसी जनपद व इसके आसपास के जनपदों के भेजे जाने वाले यात्रियों का विवरण अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) विनय कुमार सिंह के व्हाट्सएप नंबर 9454417030 पर वहां से ट्रेन रवाना होने से पहले उपलब्ध कराए जाने को कहा है। ताकि, संबंधित यात्रियों को उनके गृह जनपद भेजे जाने में कोई असुविधा न होने पाए।