विरोधाभासी रिपोर्ट पर डीएम सख्त : कानूनगो को दिया चार्जशीट जारी करने का आदेश
Varanasi : जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने मंगलवार को राइफल क्लब में जनसुनवाई की। इस दौरान एक सेवानिवृत्त लेखपाल व कुसमुरा गांव निवासी शांतिभूषण सिंह ने अपनी भूमि के आंशिक भाग पर बने सरकारी मुख्य मार्ग को निर्धारित स्थान पर कराने हेतु प्रार्थना पत्र दिया। डीएम ने इस मामले में पूछताछ की और कागजात का अवलोकन किया। पता चला कि पिंडरा तहसील के कानूनगो, राजस्व निरीक्षक और नायब तहसीलदार ने आराजी नम्बर 287 व 287/745 व आराजी नम्बर 577 मुख्य मार्ग को निर्धारित स्थान पर कराने के सम्बन्ध में विरोधाभासी रिपोर्ट लगाई है। इस पर डीएम ने एसडीएम पिंडरा का आदेश दिया कि वह कानूनगो के खिलाफ चार्ज शीट जारी करें।