#Varanasi में 139 पुलिसकर्मियों की थर्मल स्कैनिंग, किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

#Varanasi : जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीबी. सिंह और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय राय की उपस्थिति में रविवार को सिगरा थाना, दशाश्वमेध थाना, लल्लापुर पुलिस चौकी, नगर निगम पुलिस चौकी व फैन्टम दस्ता के 139 पुलिसकर्मियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सामान्य उपचारार्थ दवा भी दी गयी। थर्मल स्कैनिंग व स्वास्थ्य परीक्षण डॉ. क्षितिज तिवारी और डॉ. सौम्या नवल के नेतृत्व में चिकित्सकीय टीम द्वारा किया गया। डॉ. पीयूष राय एवं डॉ. यतीश भुवन पाठक के नेतृत्व में चिकित्सकीय दल द्वारा भेलूपुर थाना के 94 पुलिसकर्मियों तथा हॉटस्पाट क्षेत्र मदनपुरा व पाण्डेय हवेली में ड्यूटी पर तैनात 46 पुलिसकर्मियों का थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

डीएम ने बताया कि पुलिसकर्मियों का थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण एहतियात की दृष्टि से कराया जा रहा है, आवश्यकतानुसार उनका स्वास्थ्य परीक्षण होता रहेगा। पितरकुण्डा क्षेत्र में पाजीटिव केस पाये जाने पर उस व्यक्ति के घर के 12 सदस्यों तथा उसके सम्पर्क में आने वाले एक व्यक्ति, इस प्रकार कुल 13 व्यक्तियों का नमूना संग्रह कर जांच के लिए माइक्रोबायलाजी विभाग बीएचयू में भेजा गया। नमूना संग्रह का डॉ. सौम्या नवल के नेतृत्व में चिकित्सकीय दल द्वारा किया गया।