DM ने नाव पर बैठ कर गंगा घाटों का लिया जायजा, नाविक को दिए दो हजार रुपये, बोले बच्चों के लिए मीठा लेकर जाना
Varanasi : कोरोना काल में पीछले तीन माह से बंद नवका संचालन की अनुमति मिलने के बाद नाविकों के बीच खुशी का माहौल है। वहीं, नाव संचालन की अनुमति देने के बाद जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मंगलवार को खुद नाव पर बैठकर गंगा घाटों का जायजा किया। सुबह डीएम कौशल राज शर्मा दशाश्वमेध घाट पहुंचे। नाव पर बैठकर उन्होंने राजघाट से अस्सी तक घाटों की स्थिति का जायजा लिया। डीएम ने नवका संचालन के बाबत नाविकों से बातचीत किया। उन्होंने नाविकों से कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए नौका संचालन के लिए जो मानक तय किया गया है पूरी तरह से उसका पालन किया जाए। नाव पर तय मानकर के अनुसार ही यात्री बैठाया जाए और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सुरक्षा के पूरे उपकरण नाव पर मौजूद रहें। अत्यधिक लोगों की भीड़ न जुटने पाए।




साहब केवल 100 रुपये हुए हैं
डीएम कौशल राज शर्मा जब गंगा घाटों का निरीक्षण कर वापस राजेंद्र प्रसाद घाट पर पहुंचे तो उन्होंने मोटर बोट चला रहे नाविक शंभू साहनी को दो हजार रुपये दिया, लेकिन नाविक ने कहा कि साहब केवल 100 रुपये हुए हैं। जिसपर डीएम कौशल राज शर्मा ने शंभू साहनी ने कहा कि पैसे रख लो और घर जाते वक्त बच्चों के लिए मीठा लेकर जाना। डीएम के इस उदारता को देख घाट पर मौजूद नाविकों ने डीएम की प्रशंसा की।