Astrology 

शनिवार के दिन कर लें कोई भी एक उपाय, कष्ट होंगे दूर, धन की होगी बारिश

शनिवार के दिन शनि देव की पूजा विधान है। जिन लोगों की कुंडली में शनि दोष होता है उन्हें शनिवार को विशेष पूजा और मंत्रों का जाप करना चाहिए। कहते हैं कि शनि देव की दृष्टि किसी भी व्यक्ति को राजा से रंक और रंक से राजा बना सकती है। ऐसे में शनि देव की कृपा पाने के लिए आपको शनिवार के दिन इन विशेष उपायों को करना चाहिए। तो आइये जानते हैं ज्योतिषविद विमल जैन से शनिवार के अचूक उपाय-

शनिवार के दिन जरूर करें ये उपाय

अगर आपके व्यापार में किसी भी तरह की परेशानी चल रही है या आपको अपने मेहनत के अनुरूप मुनाफा नहीं हो पा रहा है, तो शनिवार मघा नक्षत्र के दौरान मघा नक्षत्र के स्वामी ग्रह केतु के इस मंत्र का एक माला, यानी 108 बार जप करना चाहिए । मंत्र इस प्रकार है- ‘ॐ स्रां स्रीं स्रौं स: केतवे नम:’।

अगर आप अपने दांपत्य जीवन में और खुशियां लाना चाहते हैं या आपका दांपत्य जीवन ठीक नहीं चल रहा है, तो शनिवार के दिन स्नान आदि के बाद शनि देव की विधि-पूर्वक पूजा करनी चाहिए । साथ ही उनके इस मंत्र का 21 बार जप करना चाहिए- ‘ऊँ श्रीं ह्रीं शं शनैश्चराय नमः’।

अगर आपके घर में हमेशा किसी न किसी चीज़ का अभाव बना रहता है और आप उससे छुटकारा पाना चाहते है, तो शनिवार के दिन अपने घर के मंदिर में गायके घी का एक दीपक जलाएं और हाथ जोड़कर भगवान से अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने की प्रार्थना करें।

अपने जन्मकुंडली में केतु के शुभ प्रभाव को बढ़ाने के लिए और उससे फायदा उठाने के लिए शनिवार के दिन मघा नक्षत्र में आपको केतु यंत्र की स्थापना करनी चाहिए। उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे लोग भी केतु यंत्र की स्थापना करके फायदा उठा सकते हैं । शनिवार के दिन केतु यंत्र की स्थापना करके, उसकी उचित विधि से पूजा करनी चाहिए और पूजा के बाद उसे अपने पास संभालकर रख लेना चाहिए।

You cannot copy content of this page