Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

इस वजह से खफा थी डॉक्टर सहेली राखी : फावड़े से वार कर ब्यूटी संचालिका कंचन को उतारा था मौत के घाट, पुलिस ने चालान किया

Varanasi : तक्खू की बावली में ब्यूटीपार्लर संचालिका की हत्या गुरुवार को BAMS डॉक्टर सहेली ने फावड़े से वार कर कर दी थी। पकड़ी गई डॉ. राखी ने कपसेठी पुलिस को दिए गए बयान में बताया है कि कंचन के घर के लोग और उसके पति द्वारा मुझे फंसाने के लिए मेरा वीडियो क्लिप बनाया गया था।

सभी मेरा शोषण कर रहे थे। डॉ. राखी ने पुलिस को बताया है कि धोखे से कंचन पर फावड़े से वार कर उसे मार दिया। पुलिस ने राखी पटेल का चालान कर दिया है।

डॉ. राखी वर्मा पुत्री बजरंगी पटेल को वारदात स्थल तक्खू की बावली से कपसेठी पुलिस ने पकड़ा था। पूछताछ में उसने बताया कि कंचन के घरवाले और उसके पति द्वारा मुझे फंसाने के लिए मेरा वीडियो क्लिप बना लिए थे। मेरा शोषण कर रहे थे। लोकलाज के डर के कारण मैंने यह बात किसी को नहीं बताई।

कहा, मैंने धोखे से कंचन के सिर पर दुपट्टा बांधा तो आंख बंद कर दिया। फावड़े से गला काटकर मार दिया। इस संबंध में क्राइम केस नंबर 080/2022 की धारा 147, 148, 302 और 34 के तहत कपसेठी थाने में मुकदमा कायम किया गया है।

You cannot copy content of this page