@aajexpressdgtl #Exclusive #Lockdown के बीच ई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से ‘डॉक्टर गायब’, बेटे को दिखाने पहुंचे पिता को मेडिकल स्टाफ भी मिले ‘नदारद’
Omprakash Chaudhary
#Varanasi : लॉकडाउन के बीच सारनाथ स्थित ई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से शनिवार को डॉक्टर गायब थे। गेट पर ताला लटक रहा था। सारनाथ चौराहे के पास स्थित ई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दोपहर 12.30 बजे ई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ टेलीमेडिसिन के दरवाजे पर ताला लटका होने से मरीज परेशान हुए। डॉक्टर को दिखाने आए मरीज राजकुमार पुत्र पत्तु निवासी जयरामपुर थाना चौबेपुर ने बताया कि पांच दिन पहले अपने 15 वर्षीय बेटे दशरथ को दिखाकर तीन दिन की दवा ले गए। दवा खत्म होने पर कल जब डॉक्टर को दिखाने आया तो ताला बंद था। शनिवार दोपहर 12.30 बजे डॉक्टर को दिखाने आए तो आज भी ताला बंद होने के कारण वापस जाना पड़ रहा है। कहा, घर से बाहर निकलने पर पुलिस की सख्ति और साधन के अभाव की वजह से शहर के हॉस्पिटलों में नहीं जा सकता।

सीएमओ तक पहुंची की शिकायत
यह पहली बार नहीं है जब ई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लटका मिला हो। इससे पहले भी इस तरीके का प्रकरण सामने आया था। जानकारी सीएमओ डॉक्टर वीबी सिंह तक पहुंची थी।
किसी दूसरे शख्स ने रिसीव किया कॉल
इस संबंध में जानकारी के लिए जब सीएमओ डॉक्टर वीबी सिंह को कॉल किया गया तो उनका सेलफोन किसी दूसरे शख्स ने उठाते हुए बताया कि वह अभी मीटिंग में हैं।
