ब्लड डोनेट किया : BHU ANS की तरफ से आयोजित सात दिनी आवासीय कैंप का समापन, रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक किया गया
Varanasi : राष्ट्रीय सेवा योजना काशी हिंदू विश्वविद्यालय इकाई-002C कला संकाय द्वारा बुधवार को रमना मलहिया में सात दिनी आवासीय एनएसएस कैंप का समापन रक्तदान शिविर के साथ किया गया।
समापन समारोह की अध्यक्षता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश सिंह, बीएचयू के कला संकाय प्रमुख डॉ. विजय बहादुर सिंह, सृजन संस्था के अध्यक्ष अनिल सिंह, बिजली विभाग निदेशक शेष बघेल, रक्त केंद्र बीएचयू के सीएमओ प्रभारी डॉक्टर एसके सिंह, जिलाध्यक्ष महिला शिक्षक संघ छवि अग्रवाल, परिषदिय प्राथमिक विद्यालय वनपुरवा की प्राध्यापिका अनुपम श्रीवास्तव और रवि प्रताप सिंह राठौड़ ने की।
रक्तदान शिविर का आयोजन परिषदिय प्राथमिक विद्यालय वनपुरवा पर किया गया, जिसकी शुरुआत बिजली विभाग निदेशक शेष बघेल, कैंप की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कनुप्रिया और रवि प्रताप सिंह राठौड़ ने रक्तदान करके किया।


एनएसएस के स्वयंसेवको ने भी रक्तदान किया। इस दौरान स्वयंसेवकों द्वारा रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक किया। ग्राम प्रधान आरती पटेल (पत्नी अमित सिंह पटेल) ने बताया कि ग्रामीण अंचल में इस प्रकार का रक्तदान शिविर प्रथम बार आयोजित किया गया है। इससे ग्रामवासियों में रक्तदान के प्रति जागरूकता आई है।
रक्तदान शिविर के आयोजन पूर्व परिषदिय प्राथमिक विद्यालय में एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कनुप्रिया ने बताया कि सात दिवसीय शिविर के दौरान एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और दवा वितरण, नशा मुक्ति के प्रति नुक्कड़ नाटक, सरकारी विद्यालय में छात्रों की करियर काउंसलिंग, स्वच्छता अभियान, सार्वजनिक भवनों पर चित्रकारी आदि कार्य किए गए।
शिविर के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा गांव की समस्याओं का विस्तृत सर्वेक्षण किया गया। रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को सौंपी गई। अधिकारियों ने एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा मिलकर समस्याओं के निस्तारण का पूर्ण आश्वासन दिया।
