दहेज लोभियों ने गर्भवती को ससुराल से भगाया : बिना दहेज वापस आने पर जान से मारने की धमकी
Varanasi : कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार निवासी पंकज कुमार चौधरी ने अपनी पुत्री प्रमिला देवी की शादी जौनपुर निवासी पंकज कुमार से 26 नवंबर 2021 को किया था।
पीड़िता के अनुसार उसके पिता ने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज देकर विवाह किया था लेकिन विवाह के कुछ समय बाद ही उसके सास ससुर देवर और नंद उसे 50000 रुपये, मोटरसाइकिल, वाशिंग मशीन, सोफा और सोने की चेन इत्यादि की मांग करने लगे, पीड़िता द्वारा असमर्थता जताने पर ससुराल वाले उसे मारने पीटने लगे।
यह सिलसिला लगातार चलता रहा। पीड़िता के अनुसार वह गर्भवती है, इस अवस्था मे 22 जुलाई 2022 को ससुराल वालों ने उसे वाराणसी कचहरी के पास लाकर छोड़ दिया और कहा कि जब तक दहेज नहीं लाओगी तब तक ससुराल मत आना अन्यथा तुम्हारी हत्या कर देंगे। पीड़िता ने कैंट थाने में सास, ससुर, देवर और नंदो के विरुद्ध शिकायत दर्ज करा कर न्याय की गुहार लगाई।