पति समेत छह पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा : ससुराल में विवाहिता को पीटने का आरोप
Varanasi : कोर्ट के आदेश पर शनिवार की शाम जौनपुर जिले के बरसठी निवासी पति विकास कुमार जायसवाल, ससुर विनय, सास माधुरी, देवर मनीष, ननद विभा व चचिया ससुर अजय के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
उक्त मुकदमा मिर्जामुराद के छतेरी मानापुर गांव निवासिनी विवाहिता सपना जायसवाल द्वारा कोर्ट में दिए गए प्रार्थना पत्र पर दर्ज किया गया। विवाहिता का आरोप है कि दहेज में कार और पांच लाख रुपए की मांग पूरी न होने पर ससुराल में उसे मारने-पीटने के साथ प्रताड़ित किया जाता था।