Crime Education Lucknow Varanasi उत्तर प्रदेश 

13 मार्च तक जेल भेजी गई डॉ. ऋतु गर्ग : UP STF ने आयुष फर्जीवाड़े के आरोप में चालान किया, बिना NEET परीक्षा के छात्रों को प्रवेश देने का आरोप

Lucknow-Varanasi : यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए संतुष्टि आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मिर्जापुर की डायरेक्टर डॉ. ऋतु गर्ग को आयुष कॉलेज में एडमिशन के फर्जीवाड़े के मामले में गिरफ्तार कर 13 मार्च तक जेल भेज दिया है।

डॉ. ऋतु गर्ग को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम विशेष न्यायालय रमाकांत प्रसाद की अदालत में पेश किया गया। जहां उसे 13 मार्च तक के लिए जेल भेजा गया। सरकारी वकील नीरज कुमार श्रीवास्तव ने अपने बयान में कहा कि डॉ. ऋतु गर्ग को बिना नीट परीक्षा के आयुष कॉलेजों में गलत तरीके से 982 छात्रों को प्रवेश दिलाने के मामले में जेल भेजा गया है। उसके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है।

You cannot copy content of this page