DRI वाराणसी की टीम ने पांच कुंतल गांजा बरामद किया : प्लास्टिक की बोरियों में भरकर स्पंज आयरन में छुपाया गया था माल, तीन तस्कर गिरफ्तार
Varanasi : हाल ही में करोड़ों रुपये का सोना पकड़ने वाली राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) की बनारस इकाई ने डाफी टोल प्लाजा से करोड़ो रुपये का गांजा बरामद किया। तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसमें से दो पंजाब और एक बिहार का रहने वाला है। पांच कुंतल गांजे को प्लास्टिक की बोरियों में भरकर स्पंज आयरन में छुपाया गया था।
सीनियर इंटेलिजेंस अफसर डीआरआई आनंद राय ने बताया कि सूचना मिली कि गांजे की खेप संभलपुर से हरियाणा के पानीपत ले जाई जा रही है। डाफी टोल प्लाजा पर चेकिंग बढ़ाई गयी।


बुधवार को स्पंज आयरन से लदी हुई एक ट्रक को रोक कर उसकी तलाशी ली गयी तो उसमे प्लास्टिक की बोरियों में भरकर पांच कुंतल गांजे की खेप बरामद हुई है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों में है।
गांजे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया जिसमें दो पंजाब और एक बिहार का है। तीनों से पूछताछ जारी है। कर्रवाई में डीआरआई के सीनियर इंटेलिजेंस अफसर आनंद राय, इंटेलिजेंस ऑफिसर लेखराज, इंटेलिजेंस ऑफिसर मुकुंद सिंह और अनंत विक्रम शामिल थे।
