ट्रेलर और ट्रक की भिड़ंत में ड्राइवर की मौत, खलासी जख्मी, Varanasi के इस जगह पर हुआ जबरदस्त हादसा
Varanasi News : लंका थाना क्षेत्र के डाफी स्थित टोल प्लाजा के पास शनिवार को एक ट्रक जिसका चालक टायर खराब हो जाने के कारण टायर की मरम्मत कर रहा था तभी पीछे से आ रही अनियंत्रित ट्रेलर ने ट्रक चालक को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में घायल ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी।

बता दें कि डाफी टोल प्लाजा के पास ट्रक के टायर को चालक महेश बदल रहा था कि तभी अनियंत्रित टेलर ने ट्रक चालक को टक्कर मार दिया जिससे मौके पर ही महेश की मौत हो गयी। वहीँ खलासी रामचंद्र घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस तथा एनएचएआई के कर्मचारियों ने एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर पहुंचाया।मृत चालक का नाम महेश कुमार तथा खलासी सोनभद्र के रहने वाले आपस में चाचा भतीजा है।

वहीँ घटना के बाद हाइवे पेट्रोलिंग के कर्मचारियों ने क्रेन बुलाकर ट्रकों को सड़क से हटवाकर रास्ता साफ कराया। घायल रामचंद्र का कहना है कि वह केबिन में सो रहा था आशंका है की नींद आने के कारण ट्रक से टक्कर हो गई। ट्रेलर पर बिजली का खंभा लदा था जबकि किनारे खड़ी ट्रक पर गिट्टी थी।

