ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भागा : पिकअप की टक्कर से स्कूटर सवार बुजुर्ग महिला की मौत, पति जख्मी
Varanasi : बेदौली गांव के सामने सोमवार को पीकप के धक्के से स्कूटी सवार बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। पति को चोट आई। लोहता पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पीकप थाने ले कर आई। दुर्घटना के बाद चालक गाड़ी छोडकर फरार हो गया।

भवानीपुर (शिवपुर) के शमशेर अली पत्नी निशा देवी (65) को स्कूटी पर बैठाकर लहरतारा की तरफ जा रहे थे। बेदौली गांव के सामने पहुंचे थे। पीकप से धक्का लग गया। पत्नी की मौत हो गई। शमशेर अली घायल हो गये। दुर्घटना के बाद चालक फरार हो गया। गांववालों के बताने पर पुलिस पहुंची। गाड़ी कब्जे लेकर थाने लाई गई।