इनोवा और बोलेरो की टक्कर के बाद गाड़ी चालक की पिटाई : ड्राइवर को कराया गया भर्ती पुलिस, पत्नी की तहरीर पर मुकदमा
Varanasi : बड़ागांव थाना क्षेत्र के सातोमहुआ के पास हुए बोलेरो व इनोवा के टक्कर के बाद कुछ लोगों ने इनोवा के चालक की बुरी तरह पिटाई कर दी जिससे इनोवा चालक के जांघ की हड्डी टूट गयी। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा किसी तरह चालक को बचा कर वहीं नजदीकी एक निजी चिकित्सालय पहुंचाया।
चालक का इलाज किया जा रहा है। घटना के बाबत बहरीपुर अहरक निवासी चालक प्रमोद कुमार सिंह की पत्नी अंशू सिंह ने थाने पहुंच कर दो नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना के संदर्भ मे अंशु ने पुलिस को बताया कि बीते रविवार को रात लगभग दस बजे मेरे पति अपने इनोवा से वाराणसी से घर आ रहे थे।
आरोप है, सातोमहुआ के पास लेन बदलते समय एक बोलेरो से उनके गाड़ी का टक्कर हो गया। टक्कर होने के बाद हमलावरों ने मेरे पति की डन्डे से बुरी तरह पिटाई कर दी, जिससे मेरे पति के जांघ की हड्डी टूट गयी और शरीर के अन्य हिस्सों मे भी काफी चोटें आयीं। मौके पर पहुंच् डायल 112 के कर्मचारियों ने किसी तरह मेरे पति की जान बचाकर हॉस्पिटल पहुंचाया। बड़ागांव पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रीम कार्रवाई कर रही है।