#FightAgainstCorona: Hotspot क्षेत्रों के ऊपर से उड़ा ‘गरुण’
ड्रोन से मदनपुरा, बजरडीहा, बंगाली टोला, सोनारपुरा, गोदौलिया, गंगापुर, लोहता और नक्खीघाट में होगा सैनिटाइजेशन
#Varanasi : कोरोना संक्रमण से बढ़ रही मरीजों की संख्या के बीच काशी के लिए एक अच्छी खबर है। जिले में चिन्हित किए गए पांच हॉट स्पॉट क्षेत्रों की निगरानी के लिए जहां शासनिक और प्रशासनिक स्तर पर कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही, वही इन क्षेत्रों को सैनिटाइजेशन करने के लिए शनिवार को गरुण (ड्रोन) उड़ाया गया। सुबह 9 बजे हॉटस्पॉट एरिया मदनपुरा क्षेत्र में ड्रोन से सैनिटाइजेशन कराया गया। नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बताया कि इस ड्रोन से 10 लीटर सैनिटाइजर घोल का 20 किलोमीटर के दायरे में छिड़काव किया जा सकता है। वाराणसी में पांच हॉट स्पार्ट बनाये गए है। जहां से कोरोना के पॉजिटिव मरीज मीलें है। वहीं जिले के मदनपुरा क्षेत्र से कोरोना वायरस के अधिक मरीज मिलने के कारण नगर निगम मदनपुरा को पूरी तरह से सैनिटाइज करने पर ज्यादा ध्यान दे रहा है। मदनपुरा में चिन्हित किए गए हॉटस्पॉट एरिया में गरुण ड्रोन से सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया जा रहा है। मदनपुरा के बाद लोहता, गंगापुर, बजरडिहा, और नक्खीघाट क्षेत्र में सेनोटाइजेशन किया जाएगा।

चेन्नई की ड्रोन निर्माता कंपनी ने गरूण से सैनिटाइजर छिड़काव कराने का दिया था प्रस्ताव
चेन्नई की ड्रोन निर्माता कंपनी गरूण एयरोस्पेस ने ड्रोन से सैनिटाइजर का छिड़काव कराने का प्रस्ताव सरकार को दिया था। कोरोना के खात्मे के लिए सरकार ने इस प्रस्ताव को अच्छी पहल मानते हुए इसे मंजूरी दे दी जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में दो गरुण ड्रोन सैनिटाइजेशन के लिए भेजे गए हैं। दिल्ली से ड्रोन शुक्रवार को ही वाराणसी पहुंच गया था, लेकिन रायपुर से उसकी बैट्री नहीं पहुंच सकी। ड्रोन को उसके चालकों की टीम के साथ बनारस क्लब मेें ठहराया गया। वहीं ड्रोन की बैट्री लेने गई टीम को छत्तीसगढ़ व उत्तर प्रदेश की सीमा पर पास नहीं होने की वजह से रोक दिया गया था।
वाराणसी जिला प्रशासन की ओर से आनन-फानन में ई-पास बनाकर भेजा। जिसके बाद बैट्री लेने गई टीम की गाड़ी रवाना हुई। अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू विमानों के उड़ान पर रोक के कारण ड्रोन को चेन्नई से दिल्ली तक चार्टर्ड प्लेन से लाया गया। जिसके बाद इसे दिल्ली से वाराणसी सड़क मार्ग से लाया गया। नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बताया कि पहले दिन मदनपुरा, बजरडीहा, लोहता व गंगापुर के साथ बंगाली टोला, सोनारपुरा, गोदौलिया को क्षेत्र को सेनोटाइज किया जाएगा।