नशे में बाइक से गिरा और मौत हो गई : होली के दिन रिश्तेदार के घर जाने के लिए निकला था बाइक सवार, हैं तीन बेटियां और एक बेटा
Varanasi : रमईपुर स्थित एक कॉलेज के पास होली के दिन शुक्रवार को नशे में धुत बाइक सवार की एक्सीडेंट में मौत हो गई। फूलपुर पुलिस के मुताबिक, बाबतपुर निवासी जमुना प्रजापति (38) गांव में होली मनाने के बाद बाइक लेकर निकला। वह अपने रिश्तेदार के घर जौनपुर जा रहा था।

गांव के लोगों का कहना है कि जमुना शराब के नशे में था। पिंडरा बाजार स्थित एक कॉलेज के सामने अनियंत्रित होकर बाइक लेकर वह गिर पड़ा। दुर्घटना स्थल पर उसकी मौत हो गई। जमुना को तीन बेटियां और एक बेटा है। पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।