नशे में धुत अधेड़ ने अपना गला रेत लिया : लहुलुहान हालात में पुलिस ने अस्पताल भेजवाया, इस वजह से था परेशान
Varanasi : रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय पुलिस चौकी से कुछ दूर ओवर ब्रिज के बगल में स्थित गेहूं के खेत में शनिवार को लगभग शाम 5 बजे बसही भोजूबीर निवासी एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने शराब के नशे में धुत होकर धारदार हथियार से अपना गला खुद रेत लिया। उसे तड़पते देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि वृद्ध जमीन सम्बंधी विवाद से परेशान है।
खेत में लहूलुहान पड़ा व्यक्ति शिवपुर थाना क्षेत्र के मीरापुर बसही का निवासी है। देर शाम ग्रामीणों ने खेत में उसे लहूलुहान देखा तो भीड़ जुट गई। वह काफी नशे की हालत में था और बार-बार कह रहा था कि राबर्ट्सगंज, सोनभद्र में उसकी जमीन है। वहां कुछ लोग उसकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। इससे वह परेशान है। इस मामले में उसके भांजा और भांजी दोषी नहीं है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रोहनिया थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह तथा मोहनसराय चौकी इंचार्ज शिवानंद सिसोदिया ने उक्त घायल व्यक्ति को एंबुलेंस द्वारा उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची जहां पर ब्लेड भी मिला जिससे अपना गला काटा था।