रास्ता न होने की वजह से दमकल की गाड़ी नहीं पहुंच पाई : तीन बीघा गेहूं की फसल जलकर राख, इस वजह से लेखपाल ने बाद में मौका मुआयना करने की बात कही
Varanasi : देहात के सिंधौरा थाना क्षेत्र के दिनदासपुर में शुक्रवार को दोपहर बाद तीन बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
दरअसल, दोपहर बाद खेत में मड़ाई की जा रही थी। आग लगने के बाद लोगों ने समरसेबल पंप चला कर आग बुझाने की कोशिश की।



जानकारी फायर बिग्रेड को दी गई। रास्ता न होने की वजह से दमकल की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच पाई।
चश्मदीदों के मुताबिक, लोगों ने इलाकाई लेखपाल को मामले की जानकारी दी। चुनावी ड्यूटी के कारण वह मौके पर नहीं पहुंच पाए। ड्यूटी खत्म होने के बाद उन्होंने मौका मुआयना करने की बात कही।