रोड पर खड़ी गाड़ियों की वजह से लगा जाम : इलाकाई और ट्रैफिक पुलिस की मशक्कत के बाद रास्ता साफ हुआ
Varanasi : साप्ताहिक बंदी होने के बावजूद रविवार की देर शाम होते ही लंका इलाके में भीषण जाम लग गया। जाम लंका से बढ़कर रवींद्रपुरी-अस्सी मार्ग से होते हुए सामनेघाट-संकटमोचन मार्ग तक पहुंच गया।
बाइक, कार, एंबुलेंस के साथ शव वाहन भी फंस गए। जाम को छुड़ाने के लिए ट्रैफिक पुलिस और लंका थाने के पुलिसकर्मियों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद तब जाकर जाम खत्म हुआ। जाम लगने का कारण सड़क पर खड़ी हुई गाड़ियां थीं।