Crime Varanasi 

E-rickshaw चालक ने आग लगाकर की खुदकुशी, Police ने कहा पारिवारिक झगड़े में उठाया कदम

Varanasi : सरैया के मुस्लिमपुरा इलाके में गुरुवार को E-rickshaw चालक अब्दुल फैसल ने आग लगाकर आत्महत्या कर लिया। अब्दुल फैसल को इलाज के लिए कबीरचौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां देर शाम उसकी मौत हो गई।

Police ने body को कब्जे में लेकर postmortem के लिए भेज दिया है। बुनकर परिवार से ताल्लुक रखने वाले अब्दुल फैसल की मौत की सूचना पाकर कांग्रेसी नेता अजय राय और राघवेंद्र चौबे ने कबीरचौरा अस्पताल पहुंचकर मृतक के पिता नसीम सहित अन्य परिजनों से मुलाकात किया। Inspector जैतपुरा शशिभूषण राय ने बताया कि युवक E-rickshaw चलाता था। सुबह घर में झगड़ा होने के बाद उसने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा लिया।

You cannot copy content of this page