Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

अर्ली मॉर्निंग रेड : पकड़े गए इतने बिजली चोर, बिजली थाने में कायम कराया गया मुकदमा, 07 तस्वीरों में देखें बिजली विभाग की कार्रवाई

Varanasi : अधिशासी अभियंता आरबी शर्मा के नेतृत्व में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर लाइन लॉस घटाने के लिए अनेई बाजार में शनिवार की सुबह तकरीबन 6 बजे सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। टीम के सुबह पहुंचने की वजह से बिजली चोरी करने वालो में हड़कंप मच गया।

10 लोगों द्वारा अवैध रूप से बिजली इस्तेमाल करते पाए जाने पर भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 में विद्युत थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया।

एक लोग द्वारा पूर्व में बकाए पर कटे संयोजन का उपयोग करते पाए जाने पर धारा 138 में एफआईआर किया गया। 16 लोगों का बकाए पर लाइन काटा गया।

1.10 लाख रुपये राजस्व की वसूली की गई। एक्सईएन आरबी शर्मा ने बताया कि इस तरह का चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेगा। क्षेत्र में बिजली उपभोक्ताओं से बिजली चोरी से बचने और बकाया बिल जमा करने के लिए अनुरोध किया गया है।

जांच टीम में उपखंड अधिकारी राहुल सिंह, अवर अभियंता अमित शेखर, गोविंद रवि, राजकुमार आदि कर्मचारी मौजूद थे।

You cannot copy content of this page