बुजुर्ग की लाश मिली : लोगों के बताने पर पहुंची पुलिस, परिवार के लोगों को जानकारी दी गई
Varanasi : मुढैला तिराहे पर स्थित विश्राम स्थल पर बुजुर्ग की लाश मिली। पता चलने पर पहुंची लोहता पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दरअसल, मुढैला तिराहे पर स्थित पुलिस बूथ के पास बने विश्राम स्थल पर सोमवार की शाम 60 साल के बुजुर्ग काफी देर से लेटे थे। बुजुर्ग के न उठने पर लोगों ने पुलिस को बताया।

SO लोहता के मुताबिक, मरने वाले बुजुर्ग का नाम जीतेंद्र कुमार सिंह था। वह सीरगोवर्धन (लंका) के रहने वाले थे। पहले क्षेत्र के एक शराब ठेके पर सेल्समेन थे। पुलिस से बताने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे।