गेस्ट हाउस में बुजुर्ग ने फांसी लगाकर की खुदकुशी : दर्शन-पूजन करने आए थे बनारस, पुलिस ने परिवार के लोगों को जानकारी दी
Varanasi : इंग्लिशिया लाइन में स्थित गेस्टहाउस के रुम में गुरुवार की देर शाम 67 साल के बुजुर्ग ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। गेस्टहाउस के मैनेजर के बताने पर पहुंची सिगरा पुलिस ने लाश की पहचान कराई तो पता चला कि मरने वाले बुजुर्ग मोहम्मदाबाद, मऊ के रहने वाले थे। पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मोहम्मदाबाद, मऊ निवासी अमरजीत सोनकर (67) दर्शन-पूजन के लिए आए थे। अमरजीत सिगरा स्थित अंकित होटल के कमरा नंबर 51 में रुके थे। गुरुवार शाम तक जब वह कमरे से बाहर नहीं आए तो गेस्टहाउस के मैनेजर ने पुलिस को बताया।
पहुंची पुलिस ने रुम खोला तो अमरजीत की लाश पंखे से फंदे के सहारे लटकती मिली। कमरे में पुलिस को बेड के ऊपर कुर्सी भी पड़ी मिली। पुलिस ने आधार कार्ड की मदद से मृतक की शिनाख्त की और परिजनों को घटना की जानकारी दी।