Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट 

बुजुर्ग की पेड़ से लटकती लाश मिली : लोगों के बताने पर पहुंची पुलिस, इकट्ठा की जा रही जानकारी

Varanasi : शाहवाबाद गांव के पास जीटी रोड के किनारे सुबह बबूल के पेड़ में बुजुर्ग की लाश लटकती मिली। लोगों ने जानकारी ग्राम प्रधान और पुलिस को दी। पहुंची रोहनिया पुलिस ने लाश को पेड़ से नीचे उतरवाया। तलाशी में किसी भी तरह का पहचान पत्र नहीं मिला। पुलिस बुजुर्ग की पहचान में लगी है।

पुलिस के मुताबिक, जीटी रोड के किनारे बबूल के पेड़ से 70 साल के बुजुर्ग की लाश लटती देख लोगों ने जानकारी दी।

शव गमछे के सहारे लटक रहा था। नीचे उतरवाकर तलाशी ली गई। शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

याद होगा, अभी कुछ दिन पगले एक बुजुर्ग का शव BLW के पास भुल्लनपुर हाल्ट के पास एक पेड़ से लटकता मिला था।

हाथ बंधा हुआ था। बुजुर्ग की पहचान जौनपुर निवासी वचनराम के रूप में हुई थी।

You cannot copy content of this page