Varanasi में मिले बुजुर्ग जमाती दंपत्ति, स्वास्थ्य विभाग की सलाह पर पुलिस ने ‘एकांतवास’ में भेजा

#Varanasi : कैंट थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम बुजुर्ग जमाती दंपत्ति मिले। पहुंची पुलिस ने दोनों को स्वास्थ्य विभाग की सलाह पर ‘एकांतवास’ में भेज दिया गया। ट्रेनिंग IPS सीओ कैंट मुश्ताक अहमद ने बताया कि जमाती नदेसर में अपनी बहन के यहां 19 मार्च को आया था। लॉकडाउन होने से नहीं लौट सका था। जांच के दायरे में जमाती की बहन व बहनोई भी शामिल हैं। शुक्रवार को जांच के लिए सैंपल भेजा गया है।

बताया, 70 वर्षीय बुजुर्ग जमाती मूलतः आरा बिहार का रहने वाला है। वह नालंदा में आयोजित मरकज में शामिल हुआ था। पत्नी संग बहन के पास मिलने आया था। सीओ ने बताया कि जिस जमात से वह लौटा था उसमें शामिल हुआ एक व्यक्ति बिहार में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। पूछताछ में वहां की पुलिस को जानकारी हुई कि एक जमाती बुजुर्ग बनारस में पहुंचा है। वहां के नदेसर इलाके में रह रहा है। जमातियों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर बिहार पुलिस सक्रिय हुई तो सर्विलांस की मदद से बुजुर्ग जमाती के नदेसर में रहने की जानकारी मिली।