मकान के बाथरूम में मिली बुजुर्ग महिला की लाश : दुर्गंध आने पर लोगों ने दी पुलिस को सूचना
Varanasi : जैतपुरा थाना क्षेत्र के संजय नगर कालोनी के एक मकान में वृद्ध महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। शव कई दिन पुराना प्रतीत हो रहा है क्योंकि उससे दुर्गन्ध आ रही थी। दुर्गन्ध आने पर ही पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी। बुजुर्ग महिला की शिनाख्त अपर्णा बनर्जी (85) वर्ष के रूप में हुई है जो इस फ्लैट में अकेले रहती हैं।
पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत होना प्रतीत हो रहा है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर उनके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।
गुरुवार की सुबह संजय नगर में रहने वाले लोगों ने डायल 112 पर काल करके सूचना दी कि एक मकान से दुर्गन्ध आ रही है। इसपर पहुंची पुलिस ने फ्लैट को बाहर से चेक किया तो दरवाजा अंदर से बंद मिला जिसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और अंदर गयी तो वहां फ्लैट की मालकिन अपर्णा बनर्जी (85) वर्ष बाथरूम में औंधे मुंह गिरी हुईं थी और शव से दुर्गन्ध आ रही थी। पुलिस के अनुसार शव 3 से 4 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है।