बुजुर्ग महिला ने फांसी लगाकर जान दी : बेटे के शोर मचाने पर लोगों को पता चला, पुलिस तलाश रही खुदकुशी की वजह
Varanasi : भिटारी गांव में रामदुलारी देवी (72) ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। पता चलने पर लोहता पुलिस मौके पहुंची। लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
रामदुलारी देवी बेटे महेंद्र प्रताप चौरसिया के साथ दो मंजिला मकान में रहता थीं। सोमवार की रात खाना खाने के बाद महेंद्र प्रताप दूसरे मंजिल पर सोने चला गया।
मंगलवार की सुबह उठकर नीचे आया तो देखा रामदुलारी देवी साड़ी से गला फंसाकर खिडकी के सहारे थीं। महेंद्र चिल्लाने लगा। गांव के लोग आ गये। लोगों ने सूचना पुलिस को दिया। पुलिस पहुंची। रामदुलारी देवी को को चार बेटी और एक बेटा था। पुलिस खुदकुशी की वजह तलाश रही है।