बाइक के धक्के से बुजुर्ग महिला की मौत : मोटरसाइकिल छोड़कर भागा बाइक सवार
Varanasi : लोहता थाना क्षेत्र के अकेलवां चौराहे पर शुक्रवार की रात बाइक के धक्के से बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हास्पिटल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।
धक्का मारने के बाद बाइक सवार फरार हो गया, पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया है। रामरायपुर की झुन्नी देवी (60) पैदल घर जा रही थीं। अकेलवां चौराहे पर पहुंची। सड़क पार करते समय भदोही की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने धक्का मार दिया।
वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलावस्था में परिवार के लोग BHU ट्रामांसेंटर लेकर जा रहे थे। रास्ते में ही मौंत हो गई। धक्का मारने के बाद बाउक सवार बाइक छोडकर फरार हो गया।