विरोध करने पर बुजुर्ग महिला को मारा थप्पड़ : पेंशन के 11 हजार लेकर भागे दो युवक, रुपये निकालने के बाद झोला फेंका
Varanasi : बुजुर्ग महिला को लुटेरों ने अपना निशाना बनाया। पेंशन के 11 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। घटना चौक थाना क्षेत्र के सुग्गा गली के ठीक सामने गुरूद्वारे वाली गली में सोमवार को दोपहर हुई। बुजुर्ग महिला के बेटे ने चौके थाने पर तहरीर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से लुटेरों को पकड़ने में लगी है।
बुजुर्ग महिला शीला देवी ने बताया कि वह रेलवे कॉलोनी (अलईपुर) में रहती हैं। वो हर महीने की तरह इस महीने भी केनरा बैंक की बांसफाटक शाखा से पेंशन का पैसा निकलने के लिए सोमवार को आयीं थीं। पेंशन का पैसा निकालकर घर के लिए निकलीं। साधन न मिलने पर मणिकर्णिका घाट गली होते हुए सुग्गा गली के बाद गुरूद्वारे वाली गली में घुसीं।

शीला देवी ने बताया कि गली में घुसी ही थी की दो लड़के आये। मेरे हाथ से झोला ले लिया जिसमें पैसे थे। विरोध किया तो उन्होंने मुझे चार-पांच झापड़ मार दिया। मेरे झोले से पैसा निकलकर झोला मेरे ऊपर फेंक कर भाग गए।
उन्होंने अपने घरवालों को घर पहुंचकर जानकारी दी। पता चलने पर पहुंचे बेटे ने पुलिस को बताया। महिला के पुत्र ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काफी सहयोग किया।