भाविप शिवम शाखा के दायित्वधारियों का चुनाव संपन्न : बृज गोपाल दास अध्यक्ष चुने गए, सचिव बने कांति लाल, होली मिलन समारोह व संगीत संध्या का भी आयोजन
Varanasi : भारत विकास परिषद ‘शिवम’ शाखा के दायित्वधारियो का चुनाव प्रांतीय चुनाव पर्यवेक्षक रवि प्रकाश जायसवाल ( प्रांतीय सचिव) द्वारा संपन्न कराया गया। अध्यक्ष पद पर बृज गोपाल दास (एडवोकेट), सचिव पद पर कांति लाल पटेल व कोषाध्यक्ष पद पर अमोल अग्रवाल सर्वसम्मति से चुने गए।
तत्पश्चात परिषद परिवार का होली मिलन समारोह अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मुकुल शाह, प्रांतीय अध्यक्ष के आतिथ्य में श्रृंगेरी मठ, महमूरगंज स्थित प्रांगण में संपन्न हुआ। सभी सदस्यों ने परिषद की कार्यक्रम संयोजिकाओं गीता, नीलू, आरुति द्वारा संयोजित संगीत संध्या का भरपूर आनंद लिया। होली गीतों पर सदस्यगण जमकर झूमे। कार्यक्रम का संचालन सुमन एवं नीलू ने किया। सदस्यों का स्वागत अध्यक्ष सीए मनोज अग्रवाल ने व धन्यवाद प्रकाश सचिव नमित पारिख ने दिया। कार्यक्रम में अरविंद रस्तोगी, रवि खंडेलवाल, अनिल जैन, प्रवीण पटेल, अमर, सौरभ, मितेश, सुनील वेद प्रकाश, नविता रूचि, रूबी साह, सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित थे।