बिजली विभाग : Junior Engineers ने Corona virus से लड़ने के लिए एक दिन का वेतन छोड़ा, 24 घंटे में जमा हुए इतने रुपये

OmPrakash Chaudhary

वाराणसी। वैश्विक महामारी Corona virus को देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन ने अपने सदस्यों के एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री आपदा कोष में देने का निर्णय लिया है। जूनियर इंजीनियरों के एक दिन के वेतन दान से तकरीबन 1.75 करोड रुपए संकलित होंगे। मानवीय संवेदनाओं के आधार पर राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन (उप्र) के सदस्यों ने सामूहिक रुप से एक दिन का वेतन देने का निर्णय लिया है। संगठन के केंद्रीय महासचिव ई. जय प्रकाश ने बताया कि 29 मार्च को उर्जा क्षेत्र के अध्यक्ष और प्रमुख सचिव को लेटर लिखकर एक दिन का वेतन काटने का अनुरोध किया गया।

संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष ई. जी.बी पटेल ने बताया कि उप्र ऊर्जा निगमों में वर्तमान में तैनात करीब 6000 अवर अभियंताओं और 1700 प्रोन्नत अभियंताओं के एक दिन का वेतन की संकलित राशि करीब 1.75 करोड रुपये मुख्यमंत्री पीडित सहायता कोष में जमा होगी।