बिजली विभाग ने चलाया अभियान : 17 का कटा कनेक्शन, पांच का बदला मीटर, उपखंड अधिकारी बोले- हर बुधवार और शुक्रवार को चलाई जाएगी मुहिम
Varanasi : बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी शिवपुर बृजेश कुमार यादव के नेतृत्व में बुधवार को अभियान चलाकर अत्यधिक ऊर्जा हानि वाले फीडरों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान गौतम ग्रीन कालोनी और रामशंकर नगर कॉलोनी के ट्रांसफार्मर में 19000 यूनिट बिजली का बिल स्टोर दिख रहा था। उपखंड अधिकारी ने दोनों कॉलोनियों से बाकी किये गए एक लाख सत्रह हजार रुपया जमा कराया साथ ही 17 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा और पांच उपभोक्ताओं का मीटर बदला।
उपखंड अधिकारी शिवपुर बृजेश कुमार यादव ने बताया यह अभियान हर सप्ताह के बुधवार और शुक्रवार को चलाया जाएगा। इस अभियान में उपखंड अधिकारी तृतीय बृजेश कुमार यादव, उपखंड अधिकारी प्रथम अभिषेक सिंह, उपखंड अधिकारी द्वितीय सौरभ मिश्रा, जेई मोहम्मद शमीम अंसारी, आशीष पांडेय, जफर इकबाल, अमेरिका यादव, चंद्रभान और सतीश भारती मौजूद थे।