Breaking Varanasi ऑन द स्पॉट 

वरुणा-असि के किनारे बनेगी एलिवेटेड सड़क : जाम मुक्त होगी काशी, शासन को भेजा गया प्रस्ताव

Varanasi : गंगा की सहायक वरुणा व असि नदियों के किनारे अब एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य शुरू कराया जा रहा है। साथ ही चार सड़कों पर फ्लाईओवर भी बनाए जाएंगे।जिसको लेकर अधिकारियों ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है। वहीं 15 दिनों के अंदर डीपीआर तैयार कराई जाएगी। कयास है कि जून में पीएम मोदी अपने प्रस्तावित काशी दौरे के दौरान जनता को तीन हजार करोड़ की सौगात दे सकते है।

बता दें कि असि से सुंदरपुर और वरुणा से सरायमोहना तक एलिवेटेड रोड के निर्माण का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है। इसके साथ ही सारनाथ से रिंग रोड, मड़ुवाडीह, लहरतारा, नरिया, सुंदरपुर में पांच फ्लाईओवर का भी डीपीआर बनाया जा रहा। गौरतलब है कि लहरतारा से रविंद्रपुरी की सड़क को फोरलेन करने का काम चल रहा है। मड़ुवाडीह, सुंदरपुर, नरिया का फ्लाईओवर का काम भी सड़क निर्माण के साथ पूरा करने की योजना है।प्रशासन ने दूसरे विभागों से इन परियोजनाओं का डीपीआर तैयार करने का अनुरोध किया है, क्योंकि सेतु निगम के पास डीपीआर तैयार करने के लिए अलग से बजट नहीं दिया जाता है। ऐसे में लोक निर्माण विभाग की मदद ली जा सकती है।

वहीं असि से सुंदरपुर तक बनने वाली एलिवेटेड रोड दुर्गाकुंड से होते हुए निकलेगी। डबल लेन एलिवेटेड रोड के निर्माण पर 466.31 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके निर्माण से सुंदरपुर से बीएचयू और बीएचयू से रविंद्रपुरी तक जाम से निजात मिल जाएगी। वहीं वरुणा नदी पर इमिलिया घाट से बसंत महिला महाविद्यालय राजघाट व सरायमोहना तक दो लेन की एलिवेटेड रोड बनाने की योजना है। 16 किलोमीटर से अधिक लंबी सड़क पर कचहरी, चौकाघाट, नक्कीघाट, कज्जाकपुरा, कोनिया घाट पर ट्रैफिक को उतारने और चढ़ाने की सुविधा रहेगी। प्रोजेक्ट में 1617.32 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

You cannot copy content of this page