सशक्त भागीदारी पर जोर : स्वर्णकार समाज की ओर से होली मिलन और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
Varanasi : वाराणसी स्वर्णकार व्यापार मंडल समिति ने रविवार को होली मिलन, शपथ ग्रहण और सम्मान समारोह का आयोजन चांदमारी, शिवपुर स्थित काशी धाम बैंक्विट हॉल में किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपना दल के विधायक विनय वर्मा और भाजपा विधायक मोहन वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथियों ने स्वर्णकार समाज के उत्थान के लिए राजनीतिक सहित अन्य क्षेत्रों में सशक्त भागीदारी पर जोर दिया। कार्यक्रम में पहुंचे विशिष्ट अतिथि संयुक्त विकास आयुक्त आजमगढ़ पी. एन. वर्मा वरिष्ठ जेल अधीक्षक विनोद सोनी एवं व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य राजीव वर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए और स्वर्णकार समाज के उत्थान हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिया।

इस अवसर पर वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, जौनपुर, कुशीनगर, गाजीपुर समेत विभिन्न जनपदों के सैकड़ों स्वर्णकार बंधु मौजूद रहे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संरक्षक रामनगीना सेठ, प्रभारी लक्ष्मण सेठ, सह प्रभारी अमित वर्मा, अध्यक्ष जितेंद्र सेठ, उपाध्यक्ष श्रवण सेठ, महामंत्री संतोष सेठ, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश सेठ, कानूनी सलाहकार एडवोकेट सुरेंद्र सेठ, मीडिया प्रभारी अभिषेक सोनी, प्रचार प्रसार मंत्री अतुल सोनी एवं कार्यालय प्रभारी दिनेश सेठ समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता सुरेंद्र सेठ ने किया।


